Thursday, 11 May 2017

8 साल पहले मरी महिला पहुंची थाने और कहा मैं जिंदा हूं

भोजपुर पुलिस की फाइलों में करीब आठ वर्ष से  मृत एक विवाहिता रविवार को अचानक जिंदा हो गयी। रविवार को वह खुद थाने जा पहुंची और कहा कि हुजूर मैं अभी जिंदा हूं। जानकारी के मुताबिक, मामला दहेज हत्या का बताया जा रहा है। मामला चरपोखरी थाना से जुड़ा है।अब पुलिस विवाहिता को कोर्ट में प्रस्तुत कराकर उसका बयान दर्ज कराएगी। विवाहिता का नाम रेखा बताया जा रहा है जो पीरो के रहने वाले बसंत राय की बेटी है। रेखा की शादी वर्ष 2005 में चरपोखरी थाना क्षेत्र के बालबांध निवासी कमला राय के बेटे अनिल राय के साथ हुई थी।
Read more- भोजपुरसमाचार, भोजपुर बिहार

Monday, 1 May 2017

मरीज को घसीट कर ले गए परिजन, अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचर

भोजपुर जिले का एक मात्र आईएसओ मानक उपाधी से नवाज़ा गया आरा का सदर अस्पताल आये दिन चर्चा में रहता है या यूं कहें आजकल विवाद के साए में ये अस्पताल सूर्खीयों में बना रहना चाहता है। उस वक़्त इस अस्पताल के व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा हो गया जब सारे व्यवस्था के बाद भी एक मानसिक विछिप्त महिला मरीज के परिजन घसीटते हुए उसे अस्पताल के वार्ड में ले जा रहे थे।
Read more- भोजपुर समाचार, भोजपुर की खबरें, भोजपुर की लेटेस्ट न्यूज़, भोजपुर की ताज़ा खबरे, भोजपुर बिहार,