Monday, 1 May 2017

मरीज को घसीट कर ले गए परिजन, अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचर

भोजपुर जिले का एक मात्र आईएसओ मानक उपाधी से नवाज़ा गया आरा का सदर अस्पताल आये दिन चर्चा में रहता है या यूं कहें आजकल विवाद के साए में ये अस्पताल सूर्खीयों में बना रहना चाहता है। उस वक़्त इस अस्पताल के व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा हो गया जब सारे व्यवस्था के बाद भी एक मानसिक विछिप्त महिला मरीज के परिजन घसीटते हुए उसे अस्पताल के वार्ड में ले जा रहे थे।
Read more- भोजपुर समाचार, भोजपुर की खबरें, भोजपुर की लेटेस्ट न्यूज़, भोजपुर की ताज़ा खबरे, भोजपुर बिहार,

No comments:

Post a Comment