Thursday, 11 May 2017

8 साल पहले मरी महिला पहुंची थाने और कहा मैं जिंदा हूं

भोजपुर पुलिस की फाइलों में करीब आठ वर्ष से  मृत एक विवाहिता रविवार को अचानक जिंदा हो गयी। रविवार को वह खुद थाने जा पहुंची और कहा कि हुजूर मैं अभी जिंदा हूं। जानकारी के मुताबिक, मामला दहेज हत्या का बताया जा रहा है। मामला चरपोखरी थाना से जुड़ा है।अब पुलिस विवाहिता को कोर्ट में प्रस्तुत कराकर उसका बयान दर्ज कराएगी। विवाहिता का नाम रेखा बताया जा रहा है जो पीरो के रहने वाले बसंत राय की बेटी है। रेखा की शादी वर्ष 2005 में चरपोखरी थाना क्षेत्र के बालबांध निवासी कमला राय के बेटे अनिल राय के साथ हुई थी।
Read more- भोजपुरसमाचार, भोजपुर बिहार

No comments:

Post a Comment